Dainik Jagran reports
राउरकेला, जागरण संवाददाता :
राउरकेला शिल्पांचल इलाके में सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत सर्वेक्षण का काम 16 अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए सेक्टर-5 स्थित टाउन इंजीनियरिंग विभाग सम्मेलन कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। आरएसपी शहर सेवा विभाग के डीजीएम तथा राउरकेला इंडस्ट्रीयल टाउनशिप के प्रभारी अधिकारी रहमान खान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए इस सर्वेक्षण को अति महत्वपूर्ण बताया एवं सभी से सही तथ्य प्रदान करने की बात कही।
प्रशिक्षण शिविर में सम्मानित अतिथि अतिरिक्त चार्ज आफिसर आरएन महापात्र ने सर्वे के लिए निर्धारित नियमावली के संबंध में जानकारी दी। सर्वे के लिए डाटा इंट्री आपरेटर उपलब्ध कराने वाले ड्रॉप के महासचिव मिहिर कुमार साहू ने इसकी अध्यक्षता की। यूथ मूवमेंट फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव विवेकानंद दास सम्मानित अतिथि थे। पहले चरण में 75 आपरेटरों को सर्वेक्षण में व्यवहृत टेबलेट पीसी एवं साफ्टवेयर के संबंध में जिला संयोजक चक्रधर प्रुसेट, कार्वी के जिला संयोजक रोहित कुमार राउत, आइटीएस की संयोजिका रेशमा प्रियदर्शिनी आदि ने प्रशिक्षण दिया। हैदाराबाद के कार्वी एवं ईसीआई की ओर तकनीकी ज्ञान कौशल प्रदान करने के साथ ही 1155 टेबलेट सीपी उपलब्ध कराया। इसके लिए पांच मास्टर ट्रेनर, 30 सुपरवाइजर तथा 150 एनीमेटर नियुक्ति किये जायेंगे। डाटा आपरेटर के साथ ये घर-घर घूमकर सूचना संग्रह करेंगे। कंप्यूटर के जरिये संग्रह किये गये डाटा को प्रति दिन टाउन सर्विस कार्यालय स्थित चार्ज सेंटर में डाउनलोड किया जायेगा तथा इसकी सूचना सरकार एवं जिलापाल को दी जायेगी। अगला शिविर 11 से 13 अप्रैल तक होगा।
No comments:
Post a Comment