Thursday, 12 April 2012
New Branch of Urban Bank inaugurated in the City
A report from Dainik Jagran
राउरकेला, जागरण संवाददाता :
अर्बन को-आपरेटिव बैंक राउरकेला की सारनगरी शाखा का मंगलवार को फर्टिलाइजर गंजू मार्केट से रंगीला चौक शक्ति मार्बल कांप्लेक्स में स्थानांतरित किया गया। इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष प्रशांत सेठी ने कहा कि बैंक ग्राहकों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सारनगरी शाखा में सिंगल विंडो सिस्टम पर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
राउरकेला अर्बन को-आपरेटिव बैंक सारनगरी शाखा को व्यवसायिक दृष्टि से गंजू मार्केट से सारनगरी रंगीला चौक स्थित शक्ति मार्वल कांप्लेक्स में स्थानांतरित किया गया। मंगलवार को उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष प्रशांत कुमार सेठी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे एवं उन्होंने बैंक की स्थिति मजबूत करने के लिए बैंक के कर्मियों, एजेंट, शेयर धारक व ग्राहकों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बैंक की ओर से विभिन्न सेवा कार्यो पर भी प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह में प्रबंधन परिषद के सदस्य नरेन्द्र नायक, शंकर जेना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रफुल्ल कुमार स्वाई, वरिष्ठ प्रबंधक अशोक कुमार जेना, प्रबंधक परशुराम साहू, शाखा प्रबंधक किशोर चंद्र गौड़, बैंक के कर्मचारी एजेंट व ग्राहक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। ग्राहक सुविधा बढ़ाने के लिए बैंक में सिंगल विंडो सुविधा होगी इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक की ओर से अन्य व्यवस्था भी होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment