Wednesday, 21 March 2012
Survey for Rajiv Awas Yojana to kick off
A report from Dainik Jagran
राउरकेला, जागरण संवाददाता : इस्पात नगरी राउरकेला के विभिन्न क्षेत्रों में बसी 115 बस्तियों के लोगों के लिए राजीव आवास योजना लागू करने पर नगरपालिका की ओर से काम जारी रखा गया है। शहर में 12 बस्तियां की सरकारी जमीन पर बसी हैं जिनमें इस योजना को प्राथमिकता दी जायेगी। पहले चरण में नगरपालिका की ओर से बस्तियों में रहने वाले परिवारों का सर्वेक्षण किया गया था अब बस्तियों की स्थिति पर सर्वेक्षण तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी भुवनेश्वर की एनजीओ को सौंपी गई है। मंगलवार को नगरपालिका के अधिकारियों व एनजीओ के प्रतिनिधियों के बीच इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। बुधवार से एनजीओ का सर्वे का काम शुरू होगा।
राउरकेला नगरपालिका में राजीव आवास योजना लागू करने के लिए सर्वेक्षण का काम किया गया था। इसमें बीपीएल परिवार व राजीव आवास योजना में शामिल होने के योग्य परिवारों के संबंध में जानकारी संग्रह की गई थी। शहर की 115 बस्तियां रेलवे, वन विभाग, आरएसपी, नगरपालिका तथा अन्य जमीन पर बसी हैं। जिससे योजना के क्रियान्वयन के लिए कई बाधायें आ सकती हैं। राजीव आवास योजना पर घर राज्य सरकार की जमीन पर ही तैयार की जा सकती है ऐसे में एजीओ, एचडीआई भुवनेश्वर के द्वारा सर्वेक्षण कर यह स्पष्ट करेगी कि कौन सी बस्ती किसकी जमीन पर बसी है। आवास योजना लागू करने के दौरान बस्ती वासियों को उसी स्थान पर बसाया जायेगा या अन्यत्र। एनजीओ के सर्वेक्षण एवं नगरपालिका सर्वे के साथ मिलाकर नया रिपोर्ट तैयार किया जायेगा एवं इसे राज्य सरकार के पास भेजा आयेगा। मंगलवार को नगरपालिका में एनजीओ के साथ हुई बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें एनजीओ एचडीआई भुवनेश्वर प्रमुख अननिंदा दास, नगरपालिका के ईओ विजय कुमार स्वाई, चेयरमैन रश्मिबाला मिश्र, नगरपालिका ईई मनोरंजन दास समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment