Pages

Weather

Sunday, 8 April 2012

Rotary Club comes forward for protection of trees

free counters

Dainik Jagran reports

राउरकेला, जागरण संवाददाता:
सेक्टर-4 स्थित निजी इंजीनियरिंग कालेज पद्मनाभ कालेज के रोट्रेक्ट क्लब की ओर से पेड़ों की सुरक्षा करने तथा उन्हें सजाने-संवाने की मुहिम शुरू की गई है। इसी कड़ी में कालेज परिसर में स्थित पेड़ों की सुरक्षा समेत उन्हें सजाने-संवारने का कार्य किया गया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में रोट्रेक्ट क्लब के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रविवार के पूर्वाह्नं कालेज परिसर में क्लब के अध्यक्ष वासिम रजा, पूजा अग्रवाल समेत 38 सदस्यों की ओर से पेड़ों को सुरक्षित रखने की मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम के तहत कालेज परिसर में स्थित विभिन्न पेड़ों के तनों की सफेद रंग से पुताई की गई। इसके समेत पेड़ों के जड़ों को भी सुरक्षित रखने के लिए भी कार्य शुरू किया गया है। वहीं पेड़ों की डालियों की जरूरत के हिसाब से कंटाई-छंटाई कर उन्हें आकर्षक बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पद्मनाभ कालेज के रोट्रेक्ट क्लब की ओर से विगत दिनों में पर्यावरण सुरक्षा समेत सामाजिक सेवा से जुडे़ कार्य भी किए जाते रहे हैं। जिसमें क्लब के सदस्य गण बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इसी कड़ी में क्लब की ओर से पेड़ों की सुरक्षा की मुहिम भी शुरू की गई है। जिसकी शुरुआत कालेज परिसर में स्थित पेड़ों की सुरक्षा के साथ हुई है।

No comments:

Post a Comment